रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए गौ-सत्याग्रह का आगाज़

Share this

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए गौ-सत्याग्रह का आगाज़

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में आज रायपुर में गौ सत्याग्रह के माध्यम से गौ माता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया गया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में आज रायपुर में गौ सत्याग्रह के माध्यम से गौ माता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया गया, गौमाता के सम्मान में गौमाता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बरसते पानी में भी सतायाग्रह किए,

जिसमें लगातार गौवंश पर आ रहे संकट एवं उनकी रक्षा के लिए गौ-सत्याग्रह का आगाज आज रायपुर के कांग्रेस भवन गांधी मैदान में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। विकास उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार गौठानों की देख-रेख व संचालन नहीं होने से प्रदेश में मवेशी व गौवंश दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिस प्रकार उनकी तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस स्थिति को अनदेखा कर रही है या तो जानबूझकर कर रही है।

पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया गया था, जहाँ पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती थीं। गाँव से लेकर शहर तक हर वर्ग के लोग गौमाता की सेवा में लगे रहते थे। गौठानों से आमजनता को मिल रही आय को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखी जा रही थी, गोबर बिक्री के कार्य में लगे लोगों को मुनाफा होता था, जिससे कॉलोनी एवं ग्रामीण सड़कों में गोबर की साफ-सफाई हो जाने से स्वच्छता बनी होती थी। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों व ग्रामीण सड़कों पर भी गाय, मवेशी के दिन और रात विचरण करने से गंदगी भी होती है और वातावरण दूषित भी हो रहा है, वहीं गौवंश व मवेशी अपना खाना तलाश्ते रहते हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गंवा देते हैं और दूसरी तरफ किसी व्यापारिक गिरोहों द्वारा इनकी तस्करी भी कर दी जा रही है। विकास उपाध्याय ने कहा कि बहुत ही दुःख का विषय है कि गौवंशों के साथ हो रही ऐसी संवेदनशील घटना के हो जाने के बाद भी सत्ताधारी पक्ष का एक भी जवाबदार आदमी व नेता जवाब देने को तैयार नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि गौवंश पर हो रहे अत्याचार अब छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसी प्रकार जब तक गौवंश को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आन्दोलन करते रहेंगी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *