G
झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही ही नहीं होने से हो रही लोगों की मौत
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,। विकासखंड कोटा क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से तीसरी मौत कल रात को अचानक खैरा निवासी मृतक श्री कुमार आर्मो पिता रघु नाथ सिंह आर्मो उम्र लगभग 50 वर्ष,निवासी खैरा कि अचानक तबीयत खराब हुई तबीयत खराब होने पर परिजन पास के झोलाछाप डॉक्टर के पास गए और उसे बुलाकर लाए उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत खैरा के द्वारा मैरिज का इलाज करते हुए इंजेक्शन लगाया गया उनके इंजेक्शन लगाने के बाद भी मैरिज में सुधार होने के बजाय उसकी तबीयत और बिगड़ गई जिसे
112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया जा रहा था बताया गया कि रास्ते पर ही श्री कुमार आर्मी ने दम तोड़ दिया जिसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विजय चंदेल ने की