हरेली त्योहार की जिले एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी रूपसिंग साहू
पुलस्त शर्मा मैनपुर – गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू ने जिले एवं प्रदेशवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई दी साथी ही उन्होंने इस पर्व के विषय पर बताते हुए कहा कि हरेली त्योहार का विशेष महत्व है हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है ग्रामीण क्षेत्र में यह त्यौहार परंपरागत रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन किसान खेती किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्र की पूजा अर्चना करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्व की महत्ता बढ़ गई है लोक संस्कृति इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए भाईचारा के रूप में मनाया जाता है सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरेली पर्व मनाया जाता है हरेली का आशय हरियाली ही है वर्षा ऋतु में धरती हरा चादर ओढ़ लेती है वातावरण चारों ओर हरा भरा नजर आने लगता है हरेली पर्व पर आते तक खरीफ फसल आदि की खेती किसानियों का कार्य लगभग हो जाता है माताएं गुड का चीला बनती है कृषि औजार को धोकर धूप दीप से पूजा के बाद नारियल गुड का चीला भोग लगाया जाता है गांव के ठाकुर देव की पूजा की जाती है और उनको नारियल अर्पण किया जाता है हरेली तिहार के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी परिवार द्वारा गेड़ी का निर्माण किया जाता है परिवार के साथ युवक युवती खेल कूद आदि में हमेशा एकता सद्भावना का परिचय देते हैं एवं पुनः बधाई दी !!