प्रांतीय वॉच

प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए उत्तम, खूबचंद सचिव व अनिल कोषाध्यक्ष निर्विरोध जीते

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ । प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ का चुनाव षनिवार को आयोजित की गई। अध्यक्ष, सचिव व कोशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया। लेकिन सचिव व कोशाध्यक्ष पद के लिए एक-एक आवेदन मिलनें से दोनों पदों पर मतदान नहीं हुआ। अध्यक्ष पद के लिए उत्तम समुन्द्रे व अंबरीष टांडिया ने नामांकन दाखिल किया। 11 से साढ़े 11 बजें तक नामांकन फॉर्म जमा लिया गया। साढ़े 11 से 12 बजें तक नाम वापसी के लिए समय रहा। दोपहर 12 बजें वोटिंग षुरू हुई और 1 बजें तक मतदान हुआ। 21 में से 19 सदस्यों ने अपनें मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिश्ठ अधिवक्ता संध्या देषपांडे ने अध्यक्ष पद के वोटों की गिनती की। जिसमें उत्तम समुन्द्रे 14 मतों से विजयी हुए। वहीं अंबरीष टांडिया को पांच वोटों से ही संतुश्ट रहना पड़ा। सचिव पद पर खूबचंद चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी तरह से कोशाध्यक्ष पद के लिए अनिल यादव भी निर्विरोध चुनें गए। वोटिंग के बाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी संध्या देषपांडे, सहायक निर्वाचन अधिकारी घनष्याम कोडापे व पूनम तिवारी ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर उज्जवल भविश्य की कामना की। इस अवसर पर रोहन सिन्हा, सोनकुमार सिन्हा, दीपक साखरे, महेष सहारे, धीरज षर्मा, संतोश राजपूत, अंबरीष टांडिया, अषोक अंबादे, उत्तम चौरे, राजा षर्मा, षेख जफर अली, जितेन्द्र राजपूत, कृश्णा सहारे, विक्की तराने, आरएस जॉन, संघकीर्ति नंदेष्वर, महेंद्र बंटी षर्मा व अन्य उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्तम समुन्द्रे ने कहा कि बहुत जल्द वे अपनी कार्यकारिणी की घोशणा करेंगे और क्लब के हित में काम करनें की बात कही।
फोटो डीजीजी 01 प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ के दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
नोट-कृप्या फोटो सहित खबर लगानें की कृपा करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *