प्रांतीय वॉच

61 कोरोना वॉरियर्स को लगा पहलें दिन टीका, डॉ. श्रीवास्तव को वैक्सीन की पहली डोज लगी

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ । कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज षनिवार को हुआ। पहलें दिन स्वास्थ्य विभाग के 61 कोरोना वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन लगी। पहलें दिन 100 वॉरियर्स को टीका लगानें के लिए रजिस्टेªषन किया गया था। लेकिन पहलें दिन 61 कर्मी ही पहुंचें। बीपीएम मुक्ता कुजूर ने बताया कि टीकाकरण से एक दिन पहलें कर्मचारियों को मोबाईल के माध्यम से टीका लगनें का स्थान, समय आदि की सूचना भेजी गई थी। संबंधित कर्मचारियों के पहचान के लिए आईडी प्रूफ अनिवार्य किया गया। निर्धारित समय में टीका लगानें के बाद संबंधित कर्मचारियों के मोबाईल पर टीका लगनें की सूचना दोबारा भेजी गई और फीडबैक मांगा गया। केंद्र से कोविषील्ड की पहली खेप राजधानी रायपुर भेजनें के तुरंत बाद ही डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की गाड़ी पहुंच गई थी। इसके पूर्व 2 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉकड्रिल करके तैयारियों की समीक्षा कर ली थी। टीका लगनें के बाद वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से कोल्ड स्टोरेज में रखनें को लेकर भी काफी सावधानी बरती गई। पहला टीका डॉ. केके श्रीवास्तव को लगा। इसके बाद डॉ. षषांक कुमार, डॉ. सम्राट जैन, डॉ. एस चौधरी, निलेष चावड़ा, जयेष सहारे व अन्य कर्मियों को लगा। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, बीपीएम मुक्ता कुजूर उपस्थित रहे।
टीकाकरण से पहलें इन प्रक्रियाओं से गुजरें वॉरियर्स- टीकाकरण सेंटर पहुंचनें के बाद सभी कर्मियों की आईडी वेरिफिकेषन की गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करतें हुए वॉरियर्स को दूरी बनाकर अगलें चरण के लिए भेजा गया। टीकाकरण सेंटर में तीन कमरें बनाएं गए थे। पहलें कर्मियों को वेटिंग हॉल में रूकनें कहा गया। जिसके बाद टीकाकरण कक्ष में प्रवेष मिला। टीका लगनें के बाद तीसरें कमरें में करीब आधे घंटे आराम कराया गया। इस दौरान एक्सपर्ट चिकित्सकों ने समीक्षा की। कि वैक्सीन लगनें से बॉडी पर किसी तरह का रिएक्षन तो नहीं हो रहा। यदि बॉडी पर किसी तरह का बदलाव दिखता तो मौके पर उपस्थित एंबुलेंस से तत्काल रेफर किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने बताया कि लगभग साढ़े 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण के लिए रजिस्टेªषन हुआ है। कोविन एप में किया जा रहा रजिस्टेªषन- सरकार ने कोविन एप भी लांच कर दिया है। जिसमें देष भर के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण के लिए रजिस्टेªषन किया जा रहा है। एप में रजिस्टेªषन होनें के बाद वैक्सीन की डोज उतनी ही संख्या में सुरक्षित तरीके से सप्लाई की जाएगी। एप की पूरी जानकारी सरकार अपनी निगरानी में रखी हुई है। पहलें चरण में देष भर के फ्रंट वॉरियर्स को ही टीका लगेगा। इसके आद आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी। फोटो डीजीजी 02 डॉ. केके श्रीवास्तव को लगा कोरोना का पहला टीका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *