रायपुर : 16 जनवरी यानी कल से पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी पूरी कर ली गई है. जिन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगना है वो लोग काफी उत्साहित हैं. वार्ड में ड्यूटी करने वाली नर्सों ने बताया कि कैसे संक्रमण की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ गई थी. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए यह भी बताया कि कोरोना से लोग के कितने डरे हैं. वैक्सीन आ जाने से वह डर खत्म होगा.
कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन, Health Workers काफी उत्साहित
