प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा कार्यक्रम स्थल में लगे विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर हितग्राही मूलक सामग्रियों का किया वितरण

Share this
  • स्व सहायता समूहों को मिला 10 लाख के कृषि उपकरण मिले मात्र दो लाख में 
समैया पागे/ बीजापुर : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा यहां लगाई गई प्रदर्शनी में धान की स्थानीय क़िस्मों का प्रदर्शन करने के साथ ही इन किस्मों के पंजीयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बताया गया कि लगभग 260 किस्मों की फसलों की स्थानीय किस्मों को पंजीयन के लिए भेज गया है। इसके साथ ही यहां किये जा रहे तीखुर प्रसंस्करण के संबंध में जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आम, कटहल, पपीता, सीताफल, करौंदा अमरूद आदि के एक लाख पौधे और एक लाख सब्जियों की नर्सरी प्रदान किये गए। एक लाख की अंडा सेने की मशीन मात्र ढाई हजार में। यहां कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार मात्र ढाई हजार रुपए में तैयार अंडा सेने की मशीन दिखाई। बताया गया कि अंडा सेने की मशीन लगभग एक लाख रुपए में आती है, किन्तु कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मात्र ढाई हजार रुपए में यह तैयार किया गया है। तीन हितग्राहियों को मिली मिनी राइस मिल की सौगात। मुख्यमंत्री बघेल ने कृषि विभाग के स्टॉल में तीन हितग्राहियों को मिनी राइस मिल की सौगात दी। यहाँ आवापल्ली की स्वसहायता समूह द्वारा तैयार वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री को भेंट की गई बाड़ियों में तैयार सब्जीयां उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री को स्थानीय किसानों द्वारा राज्य पोषित पोषण बाड़ी योजना के तहत तैयार सब्जियां भेंट की गई। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री सीएल टेम्भरे ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बाड़ियों में तैयार बरबट्टी, टमाटर, मिर्च, पालक धनिया आदि सब्जियां भेंट की। यहां किसानों को किसानों को डीजल और इलेक्ट्रिक पंप निःशुल्क प्रदान किया गया। सुपोषित बीजापुर कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन। मुख्यमंत्री घेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में सुपोषित बीजापुर कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इसके साथ ही यहाँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू इट से तैयार खाद्य सामग्रियोंका अवलोकन किया और प्रशंसा की।महुए से तैयार किया सेनेटाइजर। वन विभाग की प्रदर्शनी में वनौषधियां, बांस से तैयार फर्नीचर आदि के प्रदर्शन के साथ ही महुए से बनी सेनेटाइजर का भी प्रदर्शन किया गया। बीजापुर वासियों को मिली दो एम्बुलेंसों की सौगात। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित समारोह में दो एम्बुलेंसों की सौगात भी दी दिव्यांगों को दिए गए सहायक उपकरण
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। धनलक्ष्मी चलाएगी ई-रिक्शा । बीजापुर के सुदूर क्षेत्र में बसे गांव पामगल पंचायत के कोत्तापल्ली की धनलक्ष्मी का हौसला और आत्मविश्वास अब देखते ही बनता है। सुदूर वनांचल में रहने वाली यह महिला अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। धनलक्ष्मी ने बताया कि उसके परिवार के पास मात्र दो एकड़ जमीन है। परिवार में ससुर,पति और दो बच्चे हैं। इन सभी का पालन पोषण इतनी कम आय में बहुत ही मुश्किल था। इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत की भावना भी थी। इसी भावना के साथ वह स्व सहायता समूह से जुड़ी। सौभाग्य से इसी स्व सहायता समूह से जुड़ने के कारण अब वह ई-रिक्शा की मालकिन भी बन गई। धनलक्ष्मी ने बताया कि वह इस ई-रिक्शे को कोत्तापल्ली से मद्देड़ के बीच चलाएगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *