प्रांतीय वॉच

पी जी कालेज कांकेर यूथ रेडक्रॉस द्वारा अतिसंवेदनशील सुदूर क्षेत्र तिरियारपानी में वितरित किया गया कम्बल

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कलेक्टर व अध्यक्ष श्री चंदन कुमार के निर्देशन व प्राचार्य डॉ. के आर ध्रुव के मार्गदर्शन तथा जिला संगठक पवन सेन व यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में राहत अभियान चलाया जा रहा है | रेडक्रॉस का नारा है सेवा धर्म हमारा है को चरितार्थ करते हुए इकाई के बैनर तले सुदूर क्षेत्र नहरपुर ब्लॉक का अंतिम गाँव तिरियारपानी जो कि सरोना से 20 किमी दूर स्थित है, में राहत अभियान चलाया गया | तिरियारपानी ऐसे जगह पर अवस्थित है जहां पर चार पहिये वाहन से जाना संभव नहीं है | रेडक्रॉस वालिंटियर्स जब सरोना से आगे बढ़ी तो उन्हें उबड़- खाबड़ एवं रतीली रास्ते से होकर गुजरना पड़ा जिसमें कई छोटे छोटे नाला को पार करना पड़ा  |  तिरियारपानी पहुँचने के पश्चात टीम द्वारा 20 जरुरतमंद परिवार को कालेज के प्राध्यापक प्रो.शरद ठाकुर के सौजन्य से ठण्ड से राहत हेतु कंबल वितरित किया गया | कंबल वितरण से गाँव के लोग प्रसन्न दिखे | वार्ड पंच श्रीमती सुनीता जैन  ने यूथ रेडक्रॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रॉस ने हमारे गाँव में आकर कम्बल वितरण कर बहुत ही नेक कार्य किया है | गाँव की महिला सोमारी बाई व बिसरी बाई ने टीम के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युथ रेडक्रॉस ने कम्बल वितरण कर सराहनीय कार्य किया है | यूथ/जूनियर रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने के विषय में बताया। वालंटियर गुरूदास विश्वास ने बच्चों एवं महिलाओं को हाथ धुलाई के सभी चरणों को प्रदर्शन के माध्यम से बताया। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमण से बचने मास्क के प्रयोग एवं दूरी बनाए रखने की जानकारी दी। साथ ही कोरोना संक्रमण के बारे में गाँव के लोगों को जानकारी दी गई  खासकर  बच्चों को हाथ धुलाई के छः चरणों के बारे में बताया गया | बच्चों को चाकलेट का वितरण करते हुए उनके नाखून, खानपान की जानकारी ली गई | इस सेवा कार्य में तिरियारपानी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक राज कुमार नेताम, अध्यापक कमलेश महावीर, कमल नेताम, जिला संगठक पवन कुमार सेन, यूथ प्रभारी डॉ मनोज राव, प्रो.सुनील साहू, वॉलिंटियर्स अनुपम जोफर, राज भारती, मोहन सेनापति, ओम प्रकाश सेन, राजेंद्र आर्ची, प्रदीप कुमार सेन, उत्तम मिश्रा, घसिया राम साहू, लाला राम सिन्हा, कमल नेताम, युथ वॉलिंटियर्स गुरुदास विश्वास, जयंत सरकार एवं ग्रामवासियों का योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *