
सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रसिद्ध गायक मन्ना डे की यादें कल
7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भारत के सभी प्रसिद्ध दिवंगत मशहूर गायक कलाकारों को याद करते हुए उनकी गए गीतों की प्रस्तुति हूबहू उन्हीं की आवाज में श्रद्धांजलि के रूम में आम जनता को सुनाते हैं इसी क्रम में कल दिनांक 12 को पुराना बस स्टैंड पर होटल एमेरल्ड में मन्ना डे की यादें कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से गायक कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देंगे डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने बताया कि बिलासपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से भी गायक कलाकार आकर मन्ना डे की याद में मन्ना डे की मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे।
मन्ना डे 1943 में फिल्म तमन्ना में बतौर प्लेबैक सिंगर उन्हें सुरैया के साथ गाने का मौका मिला। हालांकि इससे पहले वह फिल्म रामराज्य में कोरस के रूप में गा चुके थे। दिलचस्प बात है कि यही एक एकमात्र फिल्म थी, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था। मन्ना डे केवल शब्दो को ही नहीं गाते थे, बल्कि अपने गायन से शब्द के पीछे छिपे भाव को भी खूबसूरती से सामने लाते थे। शायद यही कारण है कि प्रसिद्ध हिन्दी कवि हरिवंश राय बच्चन ने अपनी अमर कृति मधुशाला को स्वर देने के लिये मन्ना डे का चयन किया। सन् 1961 में संगीत निर्देशक सलिल चौधरी के संगीत निर्देशन में फिल्म काबुलीवाला की सफलता के बाद मन्ना डे शोहरत की बुलन्दियों पर जा पहुँचे।
