अक्कू रिजवी/ कांकेर: बाल श्रमिकों, अपशिष्ट संग्राहक करने वाले बच्चों तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त रहने वाले बच्चों को रेस्क्यू दल के द्वारा आज जिले के ग्राम पटौद नदी के किनारे स्थित ब्रिक्स फैक्ट्री में कार्य कर 10 मजदूरों में से पांच बाल श्रमिक के रूप में पाये गये जिनकी आयु लगभग 16 से 17 वर्ष के है, जो कि ग्राम देवरी के निवासी है। उक्त फैक्ट्री रतन रामटेके बाजारपारा पटौद का है, जिसके द्वारा नाबालिकों से 200 रूपये प्रतिदिन मजदूरी के दर से कार्य कराया जा रहा था, सभी बालकों को बालक कल्याण समिति के माध्यम से उनके पुनर्वास की प्रक्रिया कराई जायेगी। रेस्क्यू अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, संरक्षण अधिकारी श्रीमती त्रिसंध्या साहू, विधिक सह-परीविक्षा अधिकारी श्री अशोक कौशिक, श्रम निरीक्षक तोषण तिवारी, चाईल्ड लाईन समन्वयक अमित कुमार बघेल, टीम मेंबर श्री महेश साहू एवं विनोद यादव, देवेन्द्र इत्यादि शामिल थे।
- ← नयापारा, बघेरा सहित अनेक वार्ड पहुॅचें विधायक और महापौर, नाली निकासी के साथ ही सफाई और पानी समस्या का लिया जायजा
- पंचायत सचिवों ने काँकेर तथा नरहरपुर में आज ढोल नगाड़े बजाए →