प्रांतीय वॉच

मिनीमाता की प्रेरणा से देश में आगे बढ़ रही बेटियाँ : संजय नेताम

Share this

मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :-* स्वतंत्र भारत के प्रथम आम चुनाव में निर्वाचित प्रदेश की प्रथम महिला साँसद मीनाक्षी देवी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में आज कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदेश हित में उनके योगदान का पुण्य स्मरण किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि 20 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए जो स्वप्न देखा था उन्हें आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य को पिछड़ा क्षेत्र कहने वालों के लिए वो प्रेरणा का केंद्र बनी एवं नारी अस्मिता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्षरत रहीं आज पूरे देश में बेटियाँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वो श्रद्धेय मिनीमाता की प्रेरणा और संघर्षों के प्रतिफल है।

*आदिवासी प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव* ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस ने ही पहली महिला राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला अध्यक्ष और महिला सांसद दिया हैं। नारी शिक्षा एवं नारी उत्थान के लिए मिनीमाता द्वारा किए गए कार्य हमें अनंतकाल तक प्रेरित करते रहेंगे।

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मिश्रा* ने मिनीमाता के योगदान को याद करते हुए कहा कि मिनीमाता के संघर्षों के कारण आज छत्तीसगढ़ राज्य बना है। उन्होंने सांसद रहते हुए अपने क्षेत्र की गरीबी, अशिक्षा तथा पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर बलदेव राज ठाकुर (अध्यक्ष सरपंच संघ मैनपुर),हरिश्वर पटेल (महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर),प्रवीण बामबोडे(अध्यक्ष nsui),गुलाम मेमन (महामंत्री गरियाबंद),डाकेश्वर नेगी(जनपद सदस्य मैनपुर),शाहिद मेमन(अध्यक्ष युवा कांग्रेस मैनपुर),जाकिर रजा(उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक गरियाबंद),तुलसी राम नागेश,तनवीर राजपूत,रामसिंह नागेश,हिमांशु रामटेके,पूरन मेश्राम,मुकुंद कुंजाम,सामंत शर्मा,भारत यादव,अजय दीवान,राहुल निर्मलकर,घनश्याम यादव,सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *