(जैजैपुर ब्यूरो ) । जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा द्वारा ममतामयी माँ स्व.मिनीमाता का पुण्यतिथि ब्लॉक जैजैपुर के रेस्ट हाउस में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने उनके जीवनी के बारे में जानकारी दे कर कहा कि मिनी माता ममता भरी माँ थी,उनका जन्म 1913 में असम जिले में हुआ था,वे बाल्य वस्था में उन्हें मीनाक्षी नाम से उनके परिजन पुकारते थे, वे छत्तीसगढ़ के 1952 में प्रथम महिला सांसद बनी,तथा गुरु घांसी दास जी के बहु थी, तथा नारी सशक्तिकरण व शिक्षा,में आगे बढ़ाने का काम भी की थी वे बहुत सारे गरीब व असहाय बालिकाओं को अपने साथ रखती थी। और आज उनसे शिक्षा पाकर डाँ.जज,प्रोफेसर बन सेवा दे रही है। तथा मिनी माता ने सामाजिक छुआछूत एवं बाल विवाह और दहेज प्रथा तथा तमाम कुरीतियों को समाज से दूर करने की भरशक प्रयास भी किया,वे सामान्य व मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण,लोगों की तकलीफों एवं समस्याओं को समझती थी। इस लिए उनको राजमाता के नाम से भी पुकारते थे,तथा सड़क से ले कर सदन तक उनकी कार्य अद्वितीय थी। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी-ज्ञान सिंग चन्द्रा,नंद कुमार चन्द्रा,बलराम चन्द्रा,जिला सदस्य प्रतिनिधि-इंद्रा,राजेश लहरे,राम कुमार शास्त्री, अभिषेक स्वर्णकार,सुशीला बाई चन्द्रा, नीरा सिदार,विनोद खूंटे,नरेश कुमार राठौर,नरेंद्र चन्द्रा nsui विधानसभा अध्यक्ष,मटरू खूंटे,शिव चन्द्रा,सरहूं राम केंवट,अजय सिंह चन्द्रा nsui शाला अध्यक्ष, ललित चन्द्रा, दिलहरन चन्द्रा,गोपाल राम चौहान, रमेश चन्द्रा,दुर्गेश चन्द्रा,कमलेश चन्द्रा,राम कुमार यादव कृष्णा चन्द्रा,डोरी लाल बर्मन। उक्ताशय क़ी जानकारी अनिल रत्थु राम चन्द्रा ने दिया।