- बलरामपुर में सचिव संघ का 14 वा दिन भी हड़ताल निरन्तर जारी
आफताब आलम/ बलरामपुर : छतीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर बलरामपुर जिला मुख्यालय में आज 14 वा दिन निरन्तर पंचायत सचिव संघ का हड़ताल जारी है | सचिव संघ ने विभिन्न तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने रोज नए नए तरीके अपनाते हुए अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डेट हुए है जिससे ग्राम पंचायत में सरकार की जन कल्याण कारी योजना ठप पड़ा हुआ है वही ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जिला और जनपद के चक्कर लगाने मजबूर हो गए है सरकार के अड़ियल रवैये से ग्राम पंचायत सचिवों का हड़ताल अनिश्चित कालीन हो गया जिससे ग्रामीण जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मगर राज्य सरकार को सुध लेने की भी फुर्सत नही है | आज जिला मुख्यालय में हड़ताल पर डेट पंचायत सचिव संघ ने डब्बा लेकर प्रदेश के भूपेश सरकार को वितीय संकट से उबारने के लिए नगर के दुकान दुकान जाकर भीख मांग कर चंदा जमा किए है सचिव संघ के भीख माँगने को लेकर दुकान दरों ने रीजन पूछा तो सचिव संघ ने सरकार के कथनी और करनी के बारे में विस्तातार से बताते हुए सरकार विरोधी नारा लगाए | हड़ताल स्थल से सहर में भीख मांगने सचिव संघ के जिला अध्यक्ष उत्तम समादार संघ के सचिव राघवेन्द्र सिंह रतन सिंह बाबूलाल बिष्णुपद मंडल शंकर राम अरुण गुप्ता उदय यादव दीपक बाउल छोटे लाल सहित सैकड़ों पंचायत सचिव शामिल थे |