बिलासपुर वॉच

मंडल सेक्रो के सौजन्य से नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट फुटबाल मैदान में उपलब्ध हुई फ़्लड लाइट की सुविधा |

Share this

मंडल सेक्रो के सौजन्य से नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट फुटबाल मैदान में उपलब्ध हुई फ़्लड लाइट की सुविधा |

फ़्लड लाइट सुविधा का विधिवत शुभारंभ मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा किया गया |

शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन |

बिलासपुर – 16 अप्रैल 2024

मंडल सेक्रो बिलासपुर रेलवे के कर्मचारियों तथा उनके परिवार के कल्याणकारी कार्यों के लिए हमेशा समर्पण भावना से कार्य कर रही है | सेक्रो द्वारा कर्मचारियों के हित में अनेक कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन किया गया है |

जिसमें महिला सशक्तीकरण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता, महिला कर्मचारियों का सम्मान, कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों के लिए बड़े कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए निः शुल्क शिक्षा की सुविधा जैसे अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है |
उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे से नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान मे फ़्लड लाइट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी | इस आवश्यकता का संज्ञान में आते ही मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर खेल मंच उपलब्ध कराने एवं रात्रिकालीन विभिन्न खेलों के आयोजन सुविधा हेतु मंडल सेक्रो के माध्यम से हाई मास्ट फ़्लड लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई गई |
इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ 15 अप्रैल 2024 को शाम 07 बजे मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा किया गया | शुभारंभ अवसर पर मंडल सेक्रो की उपाध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी राज, सचिव श्रीमती शिप्रा पटेल, कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या रंगाराव, सेक्रो की अन्य सदस्याएं, मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज, श्री योगेश देवांगन, अधिकारीगण, नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सचिव श्री सी. नवीन कुमार, अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण तथा अधिकाधिक संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे ।

फ़्लड लाइट सुविधा की उपलब्धता से खिलाड़ियों को अनेक सुविधायें मिलेगी | इस मैदान पर अब राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा सकेगा । साथ ही रात में भी खिलाड़ियों को अभ्यास करने की सुविधा मिलेगी | ज्ञात हो कि मंडल सेक्रो द्वारा हाल ही में इंस्टीट्यूट परिसर में टेबल टेनिस खिलाड़ियों हेतु नये टेबल टेनिस बोर्ड एवं फुटबाल मैदान मे खिलाड़ियों के शुद्ध एवं शीतल पेयजल सुविधा हेतु आर.ओ सहित वाटर कूलर भी उपलब्ध कराई गई है | इन जनहितैषी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया गया |
फ़्लड लाइट सुविधा के शुभारंभ अवसर पर डीआरएम इलेवन व एडीआरएम इलेवन के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ | मैच में डीआरएम इलेवन ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 02 विकेट खोकर 111 रन बनाए । जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने 61 रन एवं श्री पीयूष ने 31 रन बनाए | 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडीआरएम इलेवन की टीम निर्धारित 08 ओवर में 109 रन ही बना सकी | एडीआरएम इलेवन की ओर से श्री हरीश ने 39 रन, श्री राजीव ने 23 रन एवं अंतिम ओवर में श्री अनुराग सिंह ने ताबड़तोड़ 16 रनों की पारी खेली । इसप्रकार डीआरएम इलेवन ने यह मैच 02 रन से जीता | मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मंडल रेल प्रबंधक सर रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *