- पंचायत सचिव व रोजगार सहायकारें के हड़ताल से शासकीय योजनाएं हो रही बाधित
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर पिछले 13 दिनों से जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर के सामने बैठे पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, आज गुरूवार को सरकार को सदबुध्दि दिलाने व पंचायत सचिवांे की मांग को निराकरण करने धरना प्रदर्शन स्थल पर यज्ञ, हवन पूजन किया गया तथा विभागो मे प्रसाद वितरण किया गया। आज धरना प्रदर्शन के 13 वें दिन पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको को समर्थन देने पहुंचे सरपंच संघ एवं अनियमित कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया है। सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक ने बताया कि आज गुरूवार को हड़ताल के 13 वें दिन सरकार की सद्बुध्दि के लिये पंचायत सचिवों ने एवं रोजगार सहायको ने हवन करते हुए सरकार को सद्बुध्दि प्रदान करने आशीष लिया गया है जबतक हमारी हमारी प्रमुख मांग शासकीयकरण को लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नही किया जायेगा अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से संचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, श्रीमती अनिल नेताम, सालिक राम पटेल, सुन्दर लाल खरे, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, वशंत सिन्हा, दुु्रपसिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा, रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपूत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चौनसिंह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान, तिलकराम, भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल है ।पंचायत सचिवों व रोजगार सहायको के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाए हो रही प्रभावित पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाने के चलते पंचायतो में कामकाज ठप पड गये है क्षेत्र में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत रोजगार मूलक कार्य ग्राम पंचायतों में बंद पड़ा हुआ है जिससे मजदूर वर्ग बेहद परेशान हो रहे हैं। इन कार्यो में ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायको का महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन हड़ताल में चले जाने से मनरेगा योजना के कार्य ज्यादा प्रभावित हो रहे है जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामों में अब पलायन की स्थिति से भी इन्कार नही किया जा सकता है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ का हाल बेहाल है पंचायत सचिवो के हड़ताल के कारण पेंशन का भुगतान, मनरेगा का राशि भुगतान नही हो पा रहा है सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोठान योजना प्रभावित हो रहा है एवं इसके अलावा जन्म मृत्यु का पंजीयन भी नही हो पा रहा है। आज हड़ताल के चलते ब्लॉक सरपंच संध एवं अनियमित कर्मचारी संघ द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को वाजिब बताते हुए सरकार को इस दिशा मे पहल करने समर्थन दिया है।

