अंबिकापुर

जमाअत -ए- इस्लामी हिन्द यूनिट अम्बिकापुर ने रमजान किट का वितरण किया।

Share this

जमाअत -ए- इस्लामी हिन्द यूनिट अम्बिकापुर ने रमजान किट का वितरण किया।

अम्बिकापुर / आपको बता दे कि जमाअत -ए- इस्लामी हिन्द लगातार हर साल रमजान के महीने में जरूरतमंद रोजेदारों को रमजान किट का वितरण करता है, उसी कड़ी में जमाते-ए- इस्लामी हिन्द के यूनिट अम्बिकापुर के तत्वाधान में रोजेदारों को दफ्तर में बुला कर रमजान किट का वितरण किया गया,
रमजान किट वितरण कार्यक्रम के अध्यक्षत जनाब नौशाद सिद्दीकी द्वारा की गई, कार्यक्रम में जमात -ए- इस्लामी हिन्द के अमीर मुकामी जनाब जफरुल्लाह खान के साथ सक्रिय कार्यकता जनाब मोहम्मद अनीस, इसा खान नकिदूयम खान, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद नईम इराकी, दिलशाद अफजल कि गरियामयी उपस्थित रही, प्रेस वार्ता में अधिवक्ता नौशाद सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह का कर ए खैर जमात ए इस्लामी हिंद के बैनर तले किया जाता है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *