प्रांतीय वॉच

सचिव एवं रोजगार सहायक संघ की मांगों का जनपद पंचायत के अधिकारियों ने किया समर्थन

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : विगत 26 दिसंबर 2020 से पंचायत सचिव संघ का शासकीयकरण को लेकर एक सूत्रीय मांग एवं 30 दिसंबर 2020 से ग्राम रोजगार सहायक संघ का तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश व्यापी संयुक्त हड़ताल चल रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों का काम काज पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है, जन्म मृत्यु सहित विभिन्न प्रमाण बनवाने ग्रामीण जन को पंचायतों का चक्कर काटना पड़ रहा है, फिर भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रहा है। राज्य सरकार इनके न्यायोचित मांगों को अनसुना करते हुए ध्यान नहीं दे रही है। इस तरह राज्य सरकार द्वारा आम लोगों की परेशानी का परवाह किए बगैर अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है।
सचिव एवं रोजगार सहायकों के धरना स्थल पर शामिल होकर उनके जायज मोगों का आज जनपद पंचायत कसडोल के अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दे दिया है और राज्य सरकार से अपील की है कि इनके हड़ताल से ग्राम पंचायतों के काम काज थमने से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाते हुए पंचायती गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायकों के न्यायोचित मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र पूरा करें।
संयुक्त रूप से धरने पर बैठे सचिव एवं रोजगार सहायकों को करारोपण अधिकारी श्री अनंत कुमार मिश्रा, कामता प्रसाद ध्रुव, मोहन पैकरा, गणेश राम पटेल सदन लाल ध्रुव, प्रकाश साहू, ईश्वर वर्मा एवं समित कुमार चंद्राकर (यंग प्रोफ़ेशनल) ने संबोधित कर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यगण एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *