रायपुर वॉच

बढ़ती महंगाई के विरोध में 2 मार्च को प्रदर्शन

Share this

पीसीसी अध्यक्ष राजधानी के शास्त्री बाजार में सब्जी खरीद कर विरोध करेंगे

रायपुर/01 मार्च 2024। केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई जैसे-खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी/पीएनजी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 2 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय के स्थानीय सब्जी बाजार में सब्जी व किराना स्टोर्स में दैनिक आवश्यक, रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदकर विरोध प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसजन रोजमर्रा की वस्तुयें खरीद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रातः 10 बजे राजधानी रायपुर स्थित शास्त्री बाजार में सब्जी खरीदकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *