मैनपुर : आदिवासी विकासंखड मैनपुर क्षेत्र के पर्यटन स्थलांें में नव वर्ष मनाने के लिए पर्यटको के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है क्षेत्र के पर्यटन स्थलो में 31 दिसम्बर को थर्टीफस्ट एवं 01 जनवरी को नव वर्ष मनाने भारी संख्या में बडे शहरो से पर्यटक क्षेत्र के पर्यटन स्थल मे पहुंचने लगे है। नया वर्ष का पर्व मनाने के लिये मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलो मे आज साल के पहले दिन 1 जनवरी को पर्यटको की भारी भीड़ लगेगी, क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलो में देवदहरा जलप्रपात, गोडेनाफाल, उदंती अभ्यारण्य, सिकासार जलाशय, एंव समीप लगे धमतरी जिले के सोढूर जलाशय मंे आज से पर्यटको का आना प्रारंभ हो गया है यहा 31 दिसम्बर शाम तक भारी संख्या में बडे शहरो से पर्यटक पहुचते है साथ ही स्थानीय पर्यटक भी यहा भारी संख्या में हर वर्ष नया वर्ष के स्वागत के लिए पहुचते है नया वर्ष में क्षेत्र के पर्यटन स्थलो में भारी भींड देखने को मिलती है साथ ही क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पैरी उदगम भाठीगढ, महादेव घाट छुईहा जंगल, चौकसील में भी श्रध्दालु पहुचकर पुजा अर्चना करते है और वर्षभर सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना करते है। पर्यटन स्थालो के नये सिरे से निर्माण हेतु मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे है लेकिन पर्यटन स्थल के रूप मे इस आदिवासी क्षेत्र का नाम शुमार आज तक नही किया गया है क्षेत्रवासियों ने पैरी उद्गम स्थल, देवदाहरा जल प्रपात, बोतल धारा, गोढेना फाल, सिकासार जलाशय, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे चौकसील को पर्यटन स्थल के रूप मे चिन्हांकित करते हुए यहां पर्यटन स्थल के रूप में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग किये है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी नव वर्ष के चलते इन पर्यटन स्थलो पर सुरक्षा के दृष्टि से निगरानी बनाये रखेंगें।
आज नया वर्ष मनाने पर्यटन स्थलो मे लगेगी लोगो की भीड़
