प्रांतीय वॉच

बलरामपुर में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मे कुल 4 प्रकरणों की गई सुनवाई

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में स्थित महिला परिवार परामर्श केंद्र बलरामपुर में कुल 4 प्रकरणों की सुनवाई की गई प्रथम मामला श्रीमती सविता अपने अनावेदक पति राजेश निवासी मुरकौल थाना बसंतपुर के विरुद्ध प्रताड़ित करने की शिकायत की थी जिसमें समझाइश पश्चात आपसी समझौता होने पर प्रकरण निराकृत हुई द्वितीय प्रकरण की आवेदिका अमृता सिंह ने अपने पति जीत सिंह एवं सास-ससुर के विरोध प्रताड़ना की शिकायत की थी जो समझाइश पश्चात आपसी सहमति से समझौता हुई। तृतीय प्रकरण की आवेदिका श्रीमती आशुपति अपने पति फुलेसरा निवासी चांदो के विरुद्ध प्रताड़ना की शिकायत की थी जो पुलसेरा को समझाइश देने पर अपनी पत्नी और बच्चे को अच्छे से रखने की बात कही गई जिसे समझा कर कहा गया कि फॉलोअप की जावेगी बाद में चौथे में आवेदिका फुलकुमारी को उसका आवेदक पति दिनेश निवासी बड़की महरी मारपीट करता था जो समझाइश देने पर अपनी पत्नी को अच्छे से रखने को तैयार है और गलत काम नहीं करने का कहा गया आज साल के अंतिम दिन काउंसलिंग में प्रभारी महिला परामर्श निरीक्षक अनीता प्रभा मींज,म.प्र.आर. गुल्फी तिर्की सखी सेंटर से श्रीमती सरिता एवंम म.आर. जुलेखा दीपिका उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *