सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने किया
मूलनिवासी युवक युवतियों के लिए उद्योग और व्यवसाय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर
सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने किया
मूलनिवासी युवक युवतियों के लिए उद्योग और व्यवसाय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अनिल कुमार बनज को- फाउंडर
सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने जानकारी दी कि गत 5 माह से फ्राइडे क्लास में ऑनलाइन की जा रही उद्योग और व्यवसाय पर बातचीत को सफल बनाने के लिए एसबीपी एजुकेशनल एकेडमी रायपुर में दिनांक 27-28 जनवरी 2024 को दो दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला से मिले अनुभव और भविष्य में इस विषय पर क्या करना चाहिए, इस पर बातचीत करने के लिए इस हफ्ते की फ्राइडे क्लास में यह विषय रखा गया ।
आयोजन में बताया गया कि फ्राइडे क्लास की लिंक से खुद जुड़ेंगे और हमारे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवक युवतियों को भी इस वेबिनार में अपने सवाल रखने और विचार व्यक्त करने लिंक शेयर करेंगे तथा उन्हे व्यक्तिगत रूप से फोन पर अनुरोध कर फ्राइडे क्लास में जु़ड़ने को कहेंगे । इस विषय पर बातचीत करना हम सबके लिए महत्वपूर्ण होगा।फ्राइडे क्लास का लिंक -https://meet.google.com/mux-byew-nwa है।
इस आयोजन के मुख्यवक्ता 1. *डा. स्नेहलता हुमने*, राजिम 2. *मा. नागेश्वर प्रसाद हिरवानी*, छपोरा, बिलाईगढ़ 3. *मा. शैलेश कुमार विद्रोही*, मुंगेली 4. *मा. श्रीमंत राव मेश्राम*, छाल रायगढ़ 5. *मा. अश्वनी बंजारा*, रायपुर 4. *मा. अंजू मेश्राम*, रायपुर 5. *मा. संजीव खुदशाह*- रायपुर 6. *मा. डा जितेंद्र सिंगरौल*, रायपुर 7. *मा. पिंगल बघेल* रायगढ़ 8. *मा. नरेश बघेल*, रायपुर9. *मा. एच एन टंडन*, कुरूद धमतरी
10. *मा.भारत पाटिल*, बिलासपुर
संचालन – *मा. सन्तोष जांगड़े* बलोदाबाजार अध्यक्षता – *मा. अनिल कुमार बनज* – रायपुर
ने मार्गदर्शन दिया।