प्रकाश नाग
(केशकाल ब्यूरो) :- 7 अगस्त 2020 को आदिवासी युवा छात्र संगठन की स्थापना को 6 वर्ष पूरे हुए, जिसकी खुशी में आ.यू.छा.स. केशकाल के द्वारा गोंडवाना भवन डिहीपारा (बोरगांव) में धूमधाम के साथ 6वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन द्वारा विगत 6 वर्षों में किए गए कार्यों को बताया गया साथ ही शिक्षा, परम्परा, जल, जंगल, जमीन और संविधानिक विषयों के बारे में बताया गया।
इस दौरान त्रिलोचन बघेल ने बताया कि आज ही के दिन 6 वर्ष पूर्व 7 अगस्त 2014 को छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी में जनजातीय छात्र, छात्राओं का शोषण के विरुद्ध उलगुलान के लिए AYSU की नींव रखी गयी थी, तथा छात्रहितो का जब-जब शोषण हुआ है वहाँ AYSU सदैव छात्र,छात्राओ की आवाज़ बनकर मील का पत्थर साबित हुआ है। जनजातीय ऊर्जावान युवाओ द्वारा छात्र हित एवं सामाजिक चेतना के आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ सदैव आदिवासी समुदाय की शिक्षा, संस्कृति, संविधानिक, जल, जंगल, जमीन की रक्षा महापुरुषों के सिद्धांत के अनुकरण करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विरेन्द्र बघेल जनपद सदस्य केशकाल, विशिष्ट अतिथि तिरू.शिव नेताम जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव, कुशल मंडावी संभागीय उपाध्य्ष बस्तर , सरानांद मरकाम, आकाश सलाम जिला अध्यक्ष रायपुर, गोपाल बघेल , त्रिलोचन बघेल, संदीप दर्रो, राम सिंह मरकाम, विकाश नेताम, राहुल नेताम, गजेन्द्र मरापी, विक्रम, दिनेश, राहुल सलाम, हरेश नेताम, अजय आदि मौजूद रहे।