तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का वार्षिक कैलेंडर संभाग आयुक्त ने किया विमोचित
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर ।छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (संबद्ध – अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, नई दिल्ली) 6424 जिला शाखा का वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन संभागायुक्त के डी कुंजाम के करकमलों से संपन्न हुआ।उक्त अवसर पर देवेन्द्र पटेल प्रांतीय संरक्षक, आर पी शर्मा जिला संरक्षक पी आर कौशिक पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय जिलाध्यक्ष, डी आर श्रीवास, देवेन्द्र ठाकुर, विनय विश्वकर्मा, दीपक चौधरी सष्मिता शर्मा, लता ठाकुर, प्रमोद कुमार भारद्वाज अखिल तिवारी, शिवशंकर श्रीवास सुमंत पाण्डेय, स्मिता नामदेव, लवकांत द्विवेदी, रमाकांत कौशिक, विशाल दास खांडेकर,आर के बांधले, धनंजय चतुर्वेदी, सरोज आर्मो, रश्मि ध्रुव सहित अनेक कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।