- निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद / राजिम। फिंगेश्वर स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण समारोह का मामला अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने सरकारी आयोजनों के कांग्रेसीकरण का गंभीर आरोप क्षेत्र के विधायक व स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पर लगाया है। रोहित साहू ने पूछा है कि क्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने घर से चंदा इकठ्ठा कर स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाया है ? उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह के आमंत्रण पत्र पर स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के नाम नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। साहू ने कहा कि यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के मतदाता का सीधे तौर पर अपमान है। एक ओर जहां कई पूर्व जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में अतिथि बनाया गया है, वहीं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नही किया जाना सरकारी कार्यक्रम के कांग्रेसीकरण की ओर इशारा करता है।कार्यक्रम में दो दशक पूर्व निर्वाचित हुये लोगों को सिर्फ कांग्रेस के होने के कारण आमंत्रित किया गया है लेकिन क्षेत्र के चुने हुए स्थानीय वर्तमान जनप्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के न होने के कारण उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जो कतई न्यायोचित नहीं है। इस प्रकार के सरकारी आयोजनों का स्वामी भक्ति में कांग्रेसीकरण किया गया तो क्षेत्र की जनता इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की करेगी और इसका मुखर होकर विरोध किया जायेगा।