किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न तथा जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ अमन हुमने के निर्देशन में मंगलवार 22 दिसम्बर को जिले के समस्त निजी नर्सिंगहोम,क्लीनिक एवं लैब संचालकों एवं स्टाफ का राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्येक्रम अंतर्गत सेनेटाइजेशन जिला स्तर पर किया गया। जिसमे विभाग के जिला कार्यालय से नेशनल ट्यूबरक्लासिस एलिमिनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत भूपेश साहू,जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं भारत ठाकुर जिला पीपीएम समन्वयक द्वारा प्राइवेट सेक्टर से टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने सबंधी विस्तृत जानकारी देते हुये केश रेफ़रल कंबोर्बीडीटी टेक्स्ट , ट्रीटमेंट प्रोसिजर , इंसेंटिव एवं रिपोर्टिंग सम्बन्धी समस्त जानकरी दिया गया , साथ ही बाई- डायरेक्शनल टीबी – कोविड जांच दिशा निर्देश के सबन्ध में समस्त जानकारी निजी क्षेत्रों के संचालकों को बताया गया ।
एनटीईपी कार्यक्रम के तहत जिले के निजी नर्सिंग होम ,क्लिनिक तथा लैब का सेनेटाइजेशन किया गया
