बिलासपुर

लूथरा शरीफ उर्स के तीसरे दिन दरगाह में जायरीनों की उमड़ी भीड़ उर्स में कव्वाली का आयोजन

Share this

लूथरा शरीफ उर्स के तीसरे दिन दरगाह में जायरीनों की उमड़ी भीड़
उर्स में कव्वाली का आयोजन

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार लुतरा शरीफ में 65 वां सालाना उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को नूरानी शाही मस्जिद में जुमे की नमाज़ अता की गई। नमाज़ियों की भीड़ का यह आलम था कि मस्जिद के दोनों फ्लोर व आंगन सहित दरगाह परिसर स्थित समा महफ़िल हाल पूरी तरह नमाजियों से भरा रहा। जुमा की नमाज़ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आये धर्मगुरु मुफ्ती मोहम्मद अहमद वारसी साहब ने पढ़ाई। उन्होंने मस्जिद में तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह के जो वली होते है वे जायरीनों (भक्तों) की मांगी गई दुआ को खुदा तक पहुंचाने में मदद करते हैं। उर्स के आयोजन को सफल बनाने में वक्फ बोर्ड द्वारा गठित उर्स प्रबंधन समिति के सभी सदस्य लगे हुए है।

देर रात तक चलता रहा मुशायरा

रात 9 बजे नातिया मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुशायरा का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। देश के मशहूर उर्दू शायर जीशान मथुरावी, मुमताज रजा तांडवी, साहिर रजा कलकत्त्वी, जमजम व कौशर कलकत्तवी तथा जैनुल आबेदीन कानपुरी सहित अन्य शायरों ने अपने-अपने अंदाज में खूबसूरत नात व हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली की शान में मनकबते पढ़ी। मुशायरे का सफल संचालन अमज़द रज़ा बनारसी ने किया।
उर्स कमेटी ने सैकड़ो बच्चों निःशुल्क बांटी कॉपी और पेन
उर्स प्रबंधन समिति उर्स के दौरान रोजाना बारह वर्ष तक के सैकड़ो बच्चों को निशुल्क कॉपी और पेन का वितरण कर रही है। और यह संदेश दे रही है कि “एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ”। इसका उद्घाटन उर्स प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फैसल रिज़वी (सीनियर एडवोकेट) छ.ग. राज्य वक़्फ़ बोर्ड सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार रुद्र अवस्थी ने किया।

आज होगा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम

उर्स के चौथे दिन शनिवार की रात 9:00 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया है। जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आइडियो-वीडियो सिंगर अनीश नवाब अहमदाबाद (गुजरात) और जुनैद सुल्तानी बदायूं (उप्र) अपनी टीम के साथ सूफियाना कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *