देश दुनिया वॉच

रानीजरौद में अंधविश्वास की घटना आई सामने, पुलिस जुटी जांच मे,  लाश को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

Share this
कमलेश रजक / अर्जुनी :  पुलिस थाना सुहेला क्षेत्र के ग्राम रानीजरौद गांव मे अजीबो गरीब अंध विश्वास की घटना आई सामने, जिसमे एक महिला की बलि चढ़ गई। गांव मे रहने वाली महिला जुग्गा बाई पति अमरदास ने 4 दिन पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली और परिवार के लोगो ने इसकी जानकारी किसी को भी नही दी। 19 दिसंबर को सुबह मृतक जुग्गा बाई के पति अमर दास ने अपनी ससुराल ढाबाडीह बलौदा बाजार रामनारायण मार्कंडेय को फोन पर सूचना दिया कि उनकी बेटी जुग्गा बाई का मौत हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर रामनारायण मार्कंडेय अपने परिवार के साथ रानीजरौद पहुंचा तब पता चला कि बेटी का मौत का कारण दूसरा है तब थी उन्होंने रानी जरौद निवासियों को बताया कि उनके बेटी का मौत जलने से हो गई है। अब गांव के सरपंच सेवक राम वर्मा ने ग्राम कोटवार के साथ अमर दास के घर जाकर घटना की जानकारी ली और सुहेला थाना में घटना की सूचना दी। लाश से आने वाली बदबु से लोगो ने घटना को जाना और पुलिस को जानकारी दी। ज्यादा डीटेल लेने पर परिवार ग्रामीण एवं पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक महिला का परिवार खुजली की बीमारी से परेशान था और खुजली का इलाज डाक्टर से कराया तो इनका मानना था कि ये बिमारी और बढ़ गई जिसके बाद मृतक महिला एवं परिवार के लोगो ने झांडफुक एवं पुजापाठ का रास्ता अपनाया और इनका मानना था कि 18 दिसंबर को बलि देने के बाद जिंदा हो जाएगी और परिवार को रोग से मुक्ति मिल जाएगी जिसे मानकर 15 दिसंबर की रात्रि 1 बजे मिट्टी का तेल छिड़क कर अपनी हत्या कर ली और फिर परिवार के लोगो ने अंधविश्वास के अभिभुत होकर जली हुई लाश को एक कुर्सी पर रखा और उसकी पुजा पाठ करने लगे और परिवारजनो ने घटना की जानकारी किसी को भी नही बताई। और महिला के जिंदा होने को इंतजार करने लगे। वही 4 दिन बीत जाने पर लाश से बदबू आने लगी और आस पास मे बदबु फैलने लगी जिसके बाद गांव के लोगो ने कोटवार और सरपंच को जानकारी दी। और इन्होने अमरदास के घर पहूॅच जानना चाहा तब मृतिका के पति अमरदास ने पुरी घटना की जानकारी दी और कोटवार व सरपंच ने सूहेला पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई और ग्राम रानी जरौद पहॅुच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं जांच चालु की,पुलिस ने बताया कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कानूनी धाराओ के तहत कार्यवाही की जाएगी।  उक्त संबंध में ममता ठाकुर नायब तहसीलदार सुहेला ने कहा कि मृतक महिला 3 दिन पूर्व मध्य रात्रि को स्वयंभू पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली है जिसकी जानकारी शनिवार को सुबह मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर हम अपनी कार्यवाही कर रहे हैं।  वही थाना प्रभारी सुहेला हरीश साहू ने बताया कि सरपंच व कोटवार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिस पर हमने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करना शुरू कर दिए हैं घटना की पूर्ण जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा और आरोप सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
 घटनास्थल पहुंचे भाटापारा एसडीओपी के बी द्विवेदी ने बताया कि यह घटना अंधविश्वास के चलते घटित हुई है और हम घटना का कारण जानने के लिए जांच में जुड़ चुके हैं जांच पूर्ण पश्चात आरोपियों पर उचित कार्यवाही किया जायेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *