दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले नवीन ग्राम पंचायत अमाकोनी में5लाख लागत सें बना सीसी रोड का भूमि पूजन इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर परदेसी खुटें सरपंच, राधेश्याम रत्नाकर पंच ,दशरथ दिनकर., महेश यादव एंव गणमान्य उपस्थित थें
जिला पंचायत सदस्य इंद्रा लहरें नें किया सीसीरोड का भूमि पुजन

