रायपुर वॉच

रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, सामने आई ये वजह, देखिए लिस्ट

Share this

इस दौरान 7 से 10 अक्टूबर तक प्री-नॉन लिंकिंग का काम चलेगा, वहीं 11 से 14 अक्टूबर तक नॉन इंटरलिंकिंग का काम किया जाएगा, इन कार्यों को पूरा करने के लिए ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेगी.

 यह ट्रेनें रहेगी रद्द –
  • 13 अक्टूबर, 2023 की पोरबंदर-सांतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन (12949) रद्द रहेगी.
  • 15 अक्टूबर, 2023 की सांतरागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट ट्रेन (12950) भी निरस्त रहेगी.

रेलवे ने बताया कि 13 अक्टूबर को रद्द हुई इस ट्रिप में जितने भी यात्रियों के कांफर्म टिकट थे उन्हे उनका रिफंड उनके अकाउंट में लौटा दिया जाएगा, जबकि जिन्होंने काउंटर टिकट लिया है उनका रिफंड उन्हें काउंटर पर वापस किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम भी जारी है. इस नॉन इंटरलाकिंग काम के लिए बिहार जाने वाली पांच ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द कर दिया गया है. ब्लॉक के बाद दोबारा ट्रेन बहाल होगी.

  बिहार जानें वाली 5 ट्रेनें रद्द
  • 09 और 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल.
  • 11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल.
  • 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल.
  • 10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल.
  • 07 और 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी.

 ये रद्द ट्रेनें होगी शुरू –

  • 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस.
  • 12879 कुर्ला-भुनेश्वर एक्सप्रेस.
  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस.
  • 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *