शादी के इरादे से नाबालिग किशोरी को भगाकर लेजाने वाला कथित प्रेमी अपहरण के जुर्म में गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर यह देखा जाता है कि युवक अपनी कथित प्रेमिका के साथ शादी करने के मंसूबे पालता है, लेकिन उसे इतना तक पता नहीं होता कि 18 साल से कम उम्र की किसी लड़की से विवाह करना कानूनन संभव नहीं। तब भी नहीं, जब वह इसके लिए तैयार हो। इतनी सी जानकारी न होने के चलते न जाने कितने युवक अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं । ऐसा ही एक और मामला हिर्री थाना क्षेत्र में सामने आया है। शादी करने की इरादे से नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से गुम बालिका को बरामद कर लिया है । हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की गायब हो गई। परिजनों ने किसी के द्वारा उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच किया तो पता चला कि नाबालिग का संबंध हिर्री थाना क्षेत्र के बोड़सरा में रहने वाले 22 वर्षीय तुलसीदास मानिकपुरी से था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की तो गायब नाबालिग तुलसीदास मानिकपुरी के गांव के घर में मिली। पता चला कि दोनों एक दूसरे को पिछले दो सालों से जानते थे और युवक ने शादी करने की बात कह कर युवती को अपने साथ भगा लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366,354 और 8 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।