प्रांतीय वॉच

आईईडी विस्फोट में शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने कैम्प पहुंचे राज्य पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा। बीते दिनों 13 दिसम्बर के आईईडी बम को निष्क्रिय करते वक्त घायल हो कर शहीद हूए सीआरपीएफ के अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने बितें दिन राज्य पुलिस के व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आला अधिकारियों ने सुकमा जिला के धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौजूद पालोड़ी कैम्प पहूंचे । इस दौरान अशोक जुनेजा एसडीजी नक्सल अभियान छ.ग. कुलदीप सिंह एसडीजी सेंट्रल जोन सीआरपीएफ, प्रकाश डी आईजी छ. ग. सेक्टर सीआरपीएफ, सुंदर राज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर, राजू कुमार ठाकुर डीआईजी सीआरपीएफ कोंटा, ए.के सिंह डीईजी कोबरा, के.एल. ध्रुव, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं सीआरपीएफ तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कैम्प पालोड़ी पहुंचे जहां पर सभी अधिकारियों ने दिनांक 13.12.2020 को कांसाराम में आईईडी ब्लास्ट में शहीद श्री विकास कुमार डीसी. 208 वाहिनी कोबरा को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंप में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अमर शहीद की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। पश्चात एसडीजी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कैंप में उपस्थित 208 कोबरा, सीआरपीएफ 212 के जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया । शहीद अधिकारी उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर के रहने वाले थे जो विगत दो वर्षों से जिला सुकमा के कैम्प पालोड़ी में रहकर क्षेत्र में चलाये जा रहे एंटी नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी टीम के साथ सततू रूप से भाग लेकर बहादूरी से नक्सलियो से मुकाबला कर रहे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *