रायपुर । छत्तीसगढ़ से पांच अभ्यार्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेस में चयनित हुए हैं। इनमें भिलाई की सिमी करण भी शामिल है। भिलाई रहवासी सिमी करण को 31वां रैंक मिला है। इसके अलावा उमेश प्रसाद गुप्ता को 162वां, सुथान को 209 वां, आयुष खरे 267वां और योगेश कुमार पटेल को 434वां रैंक हासिल हुआ है। भिलाई रहवासी सिमी करण के पिताजी भिलाई स्टील प्लांट में अफसर हैं।