*नगरवासियों में अभी भी नही दिख रहा कोरोना का भय*
केशकाल (प्रकाश नाग ) :- केशकाल नगर में कोरोना के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है, खबर फैलते ही नगरवासियों में हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव आये मरीजों में एक युवक सेना का जवान है जो कुछ दिनों पहले ही नागालैंड से केशकाल वापस लौटा था, वहीं दूसरा युवक बहिगांव का है जो बोर गाड़ी में काम करता था तथा आंध्रप्रदेश से लौटा था। दोनों पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि डॉ. डी.के. बिसेन ने की है।
*नगर में अभी भी नही हो रहा नियमों का पालन, प्रशासन मौन*
बता दें कि बीते दिनों से केशकाल नगरीय क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक जवान कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, उसके बाद भी नगरवासियों में कोरोना संक्रमण फैलने का भय नजर नही आ रहा है। जिसके चलते न ही बाजार व दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है न ही लोग मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। साथ ही पूर्णतः लॉक डाउन होने के बाद भी लोग दुकानों की आधी शटर खोल कर बैठते नजर आए हैं। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से अभी तक किसी दुकानदार पर बड़ी कार्रवाई देखने को नही मिली है।
इसी बीच मंगलवार को कोरोना केशकाल में कोरोना से संक्रमित दो नए मरीज सामने आए हैं। जिनमे से एक युवक सेना का जवान है जो कुछ दिनों पहले ही नागालैंड से केशकाल वापस लौटा था। तथा खलेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में जांच के पश्चात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं दूसरा युवक बोर गाड़ी में काम करने आंध्रप्रदेश गया था जिसकी खलेमुरवेंड में जांच के पश्चात रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल दोनों युवकों को आवश्यक दवाइयां देकर कोंडागांव के कोविड-19 अस्पताल रवाना कर दिया गया है। खबर की पुष्टि डॉ. डी.के. बिसेन ने की है।