रवि सेन/ बागबाहरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के खल्लारी विधानसभा प्रवास के दौरान कोमाखान कछारडीह के किसान चौपाल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकास कार्यों से प्रभावित होकर गणेश कोसरिया कांग्रेस के पूर्व पार्षद नगरपालिका बागबाहरा तथा कांग्रेस के ऊर्जावान युवा नेता सिकंदर सोनवानी ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय तथा महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के समक्ष भाजपा प्रवेश किया । इस अवसर पर परेश बागबाहरा (पूर्व विधायक) प्रीतम सिंह दीवान(पूर्व विधायक) , मोनिका साहू , स्मिता चंद्राकर( जनपद अध्यक्ष बागबाहरा) , प्रेम साहू (मंडल अध्यक्ष बागबाहरा), सागर चंद्राकर , पीलेश्वर पटेल , धरम दीवान , रवि फरोदिया (युवा नेता भाजपा ), जसराज चंद्राकर (बाला )भी उपस्थित रहे । गणेश कोसरिया तथा सिकंदर सोनवानी ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल है तथा छत्तीसगढ़ की जनता से चुनाव पूर्व जो वादे किये थे उन्हें पूरा करने मे असमर्थ है, इन्ही कारणों को लेकर दोनों ने भाजपा प्रवेश किया है ।
खल्लारी विधानसभा प्रवास पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय
