खरसिया

श्री अखंड राम सप्ताह का आयोजन खरसिया में 4 से 11 अक्टूबर तक* *लगातार 131 वर्षों से किया जा रहा है भव्य आयोजन*

Share this

*श्री अखंड राम सप्ताह का आयोजन खरसिया में 4 से 11 अक्टूबर तक*

*लगातार 131 वर्षों से किया जा रहा है भव्य आयोजन*

खरसिया/ विकास अग्रवाल -देश की आजादी से भी पहले खरसिया नगर के अस्तित्व में आने के साथ ही खरसिया नगर के हृदय स्थल गंज बाजार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में एक सौ ईकत्तीस वर्ष पूर्व श्री अखंड राम सप्ताह का आयोजन प्रारंभ किया गया था। तब से लेकर अब तक तीन पीढ़ियां बीत चुकी हैं, और भगवान श्री राम की कृपा एवं श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से श्री अखंड राम सप्ताह का आयोजन समय के साथ ही और अधिक प्रसिद्ध एवं भव्य होते जा रहा है। इन 131 वर्षों में भक्तों की तीसरी पीढ़ी श्री हनुमान सेवा समिति के युवाओं ने आयोजन को विशाल भव्य और सुंदर तरीके से मनाने की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर ले ली है। मंदिर के मुख्य पुजारी की तीसरी पीढ़ी द्वारा मंदिर में पूजा एवं श्री हनुमान जी की सेवा की जा रही है।

*श्री अखंड राम सप्ताह के आयोजन को लेकर की गई बैठक आयोजित*

श्री अखंड राम सप्ताह के आयोजन के संदर्भ में श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा खरसिया नगर के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त करने हेतु श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्व समाज के गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, पत्रकारों की उपस्थिति रही। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने श्री हनुमान सेवा समिति के युवा सदस्यों को उनके द्वारा किए जा रहे आयोजन की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। अलग-अलग लोगों ने अपने सुझाव और मार्गदर्शन दिए एवं आयोजन समिति को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते हुए बैठक के बीच में ही प्रबुद्ध जनों और दानवीरों ने अपने सहयोग की घोषणा की जिसका उपस्थित सभी जनों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
बताते चलें कि खरसिया नगर के हृदय स्थल गंज बाजार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में श्री अखंड राम सप्ताह का आयोजन 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 24 घंटे किया जाएगा 11 अक्टूबर 2023 बुधवार को संध्या 3:30 बजे गाजे बाजे, ढोल ताशे, धमाल, आतिशबाजी के साथ भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली जावेगी। श्री अखंड राम सप्ताह हेतु प्रदेश स्तरीय भजन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है आने वाली भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000 रुपये द्वितीय पुरस्कार के लिए रूप में 11000 रुपए तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए एवं अन्य सभी मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। बाहर से आने वाली संगीत भजन मंडलियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। श्री अखंड राम सप्ताह के आयोजक श्री हनुमान सेवा समिति के युवा सदस्यों द्वारा समस्त खरसिया नगरवासियों क्षेत्रवासियों भजन मंडलियों को सादर आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया है कि कृपया इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें और पुण्य के भागी बने।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *