स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत, नगर में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया।
बलरामपुर नगर पालिका में, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित कुमार गुप्ता के द्वारा, स्वच्छता के प्रति नगर वासियों को जागरूक करने रैली निकल श्रमदान किया गया।
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में नगर पालिका के द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बलरामपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सुमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में, स्वच्छता ही सेवा है, नगर को स्वच्छ रखें और स्वस्थ रहें, नारा के तहत नगर पालिका परिषद से शाहिद स्मारक तक, नगर के जनप्रतिनिधि तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाल स्लोगन के तहत नारा लगाते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर वासियों को जागरूक किया गया, इस इस अभियान के तहत नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने, नगर वासियों से अपील किया है।
आपको बता दें कि स्वच्छता ही सेवा है,नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए और स्वस्थ रहे का नारा देते हुए, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों ने आज नगर में रैली निकाल श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया है, अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह अभियान नगर पालिका क्षेत्र में कारगर साबित होता है या नहीं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुंदरमनी मिंज, उपयंत्री अभिषेक सिंह, आशीष विश्वास,पार्षद संजय खाखा, पार्षद पति सलीम खान, सोचना राम, हसनाथ हुसैन,सहित स्कूली छात्र छात्राएं तथा स्कूली शिक्षक मौजूद थे।