निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध रतनपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी
रतनपुर/वासित अली –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशे से निजात हेतु सभी थानो को अभियान चलाकर अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है
कि आज दिनांक 19.09.023 को ग्राम बिरगहनी रतनपुर में संतोष कुमार गंर्धव के द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर तस्दीक कार्यवाही हेतु संतोष कुमार गंर्धव पिता स्व. घासीराम गंर्धव के घर में दबिश दिया संतोष कुमार गंर्धव के बाडी में 20 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में 14 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया और वंही ग्राम जाली में संगीता नेताम नामक महिला घर में भारी मात्रा में बिक्री हेतु शराब रखने की सूचना पर थाना महिला बल के साथ ग्राम जाली संगीता नेताम के घर में दबिश देकर तस्दीक किया जो संगीता नेताम के घर से 06 नग प्लास्टिक की 15 लीटर वाली जेरिकेन में 90 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 05 नग 10 लीटर वाली जेरिकेन में 50 कि.ग्रा. महुआ लहान को जप्त कर दोनो आरोपीयो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लोगो में जागरूकता तथा अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही जारी है।