तोरवा पुलिस द्वारा चलाया गए विशेष अभियान के अंतर्गत पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 12 नग मोटरसायकल बरामद, प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 06 आरोपी गिरफतार
बिलासपुर। शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के के आदेश पे थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के हमराह में तोरवा पुलिस द्वारा मोटरसायकल चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि शंकर नगर ओवर ब्रिज के नीचे विधि से संघर्षरत बालक चोरी का मोटरसायकल रखा है कि उक्त सूचना पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसायकल रखना स्वीकार करते हुये 02 नग मोटरसायकल R15 CG10 AQ 7013 और हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक CG 10 EM 8231 को निखिल के घर के पास तोरवा पम्प हाउस में अक्कू के छिपाकर रखना बताया। पूछताछ एवं मेमोरण्डम कथन के आधार पर मुकुल यादव उर्फ कब्जे से 03 नग मोटरसायकल कमशः पैशन प्लस CG 10B6784 एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 12 AL 9120 मेस्ट्रो स्कूटी CGION 7228 राहुल ठाकुर के कब्जे से हीरो होण्डा सीडी डॉन इंजन नंबर 05.329E28474 स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नंबर चेचिस नंबर 05/291:36226 MBLHAJOEJAHG02466 इंजन नंबर HATOEAAHG77757, निसार अली के कब्जे से 02 नग वाहन क्रमश: एच एफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHA W037K9D0509 इंजन नंबर HALHEAENK9D00511 हीरो होण्डा चेचिस नंबर MBLIHATTEE89412 इंजन नंबर HALIEA89424864 मोहम्मद सली के कब्जे से 02 नग मोटरसायकल कमशः एच एफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHAC020K9137253 इंजन L-9020 चेचिस नंबर सुपर स्पेलेण्डर कमांक CG-28, नंबर MRLIAWISRL CMO3809 इंजन नंबर JA07ABLGME3107 निखिल उर्फ सरज यादव के कब्जे से * HATHEMK9L43060, .G-11 C-5731 चेचिस नंबर MBLHA10ER9GK0580 इंजन नंबर HA10ED9CK05337 जप्त किया गया है। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है। जिन्हें न्यायालय पेश किया जावेगा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, सउनि भरतलाल राठौर, प्र.आर. साहेब अली, किशन लाल नवरंग आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, सुनील सिंह अनूप किण्डो लक्ष्मी कश्यप, म.आर. इफरानी का सराहनीय योगदान रहा। .
प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 06 गिरफतार
नाम आरोपी:- 1. राहुल ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम्र 20 साल साकिन हेमूनगर थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 2. मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद अजीम उम्र 22 साल साकिन गणेशनगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 3. निखिल यादव उर्फ सूरज पिता गणेश यादव उम्र 25 साल साकिन पम्प हाउस तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 4. निसार अलीर पिता स्व. युसूफ अली उम्र 27 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 5. मुकुल यादव उर्फ अक्कू पिता राजेश यादव उम्र 23 साल साकिन पम्प हाउस तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 6. संघर्षरत बालक।