प्राथमिक शाला बरेली मस्तूरी में 100 बच्चों को जूता.मोजा, बेल्ट, चॉकलेट का वितरण सहयोग फाउंडेशन के द्वारा किया गया
बिलासपुर। *इनकी जरूरत मेरी जरूरत* ( *एक** *छोटी सी पहल)*
प्राथमिक शाला बरेली मस्तूरी में 100 बच्चों को जूता.मोजा, बेल्ट, चॉकलेट का वितरण सहयोग फाउंडेशन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह, चुन्नी मौर्य, नीरज गेमनानी, समाजसेवी चंचल सलूजा, एवं स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती लक्ष्मी मालवीय, एवं स्कूल स्टाफ बच्चे और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा*
अब बच्चें पूर्ण गणवेश में हंसते खेलते स्कूल आएंगे.
सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है.