बलरामपुर

आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान से छत्तीसगढ़ की चुनिंदा 06 महिला पत्रकार होंगी सम्मानित।

Share this

 

आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान से छत्तीसगढ़ की चुनिंदा 06 महिला पत्रकार होंगी सम्मानित।

बलरामपुर(संभागीय ब्यूरो आफताब आलम) हमर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2013 से महिला पत्रकारों को सम्मानित करने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ की कल 06 चुनिंदा नामो को घोषणा दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी (राज) एवं वरिष्ठ पत्रकार बी0 डी0 निजामी के ने किया और बताया कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल की धर्मपत्नी, आशा इकबाल की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए, महिला पत्रकारों को पत्रकारिता के प्रति प्रोत्साहन देने छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह एक मात्र सम्मान है।
वर्ष 2013 से अब तक 20 महिला पत्रकारों को आशा इकबाल सम्मान से नवाजा जा चुका है, इन सम्मानित महिला पत्रकार आज भी छत्तीसगढ़ के बड़े प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़कर पत्रकारिता में भागीदारी निभा रही है।
संदीप तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 2023 के उत्तरा विदानी (महासमुंद) निशा मसीह (रायगढ़) प्रीति (लक्ष्मी) सोनी (बिलासपुर)शुभ्रा नंदी (रायपुर)अनुभूति भाकरे ठाकुर (भिलाई) तथा अनामिका विश्वास (नारायणपुर बस्तर) को 27 अगस्त की रात्रि 7:00 बजे से भिलाई नेहरू कल्चरल हाउस संभाग सेक्टर वन में आयोजित यादें मुकेश कार्यक्रम के दौरान, गणमान्य अतिथियों के द्वारा आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

(वर्ष 2013 से अब तक सम्मानित महिला पत्रकार)

वर्ष 2013 से आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान का अनवरत सिलसिला जारी है, छत्तीसगढ़ में महिला पत्रकार जो अब तक सम्मानित हुए हैं, उनमें क्रमशः पूजा पटेल, कोमल धनेश्वर,संगीता मिश्रा, शाहीन खान, वीणा दुबे (सभी भिलाई) श्रेया भारती पांडे, अंकिता शर्मा,सुप्रिया शर्मा (सभी रायपुर) निधि प्रसाद,रजनी ठाकुर, दक्षि साहू, भावना पांडे (सभी भिलाई)पुष्पा रोकड़े,(बीजापुर) वर्षा यादव, सफुफ्ता शिरीन,रेणुका नंदिनी तिवारी, (सभी रायपुर) कमरून निशा (बैकुंठपुर) प्रीति सुरूर,पूर्णिमा शुक्ला (सभी भिलाई) को सम्मान किया जा चुका है।

(वर्ष 2023 में होगा इन पत्रकारों का सम्मान)

(01) उतरा विदनी (महासमुंद)(02) निशा मसीह (रायगढ़) (03) प्रीति (लक्ष्मी) सोनी (बिलासपुर)(04) सुभ्रा नंदी(रायपुर)(05) अनुभूति भारत ठाकुर( भिलाई)(06) अनामिका विश्वास (नारायणपुर बस्तर) को सम्मानित किया जाएगा।

(प्रोफाइल फोटो स्वर्गीय आशा इकबाल)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *