प्रदीप दास // बसना : शासन के निर्देशानुसार बंसुला शाला विकास समिति का बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में शासन के विभिन्न एजेंडो पर चर्चा हुई। जिसमें शाला भवन एवम् शौचलय के सफाई पर चर्चा, शिक्षक एवम् विद्यार्थियों की नियमित उपस्तिथि, पुस्तकालय एवं गणवेश, इको क्लब का गठन, वृक्षरोपण, प्रिंट रिच वातावरण, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाने संबधी अनेक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा, अनिता साहू, सीता साहू, पुष्पांजलि बगरती तथा शाला विकास समिति अध्यक्ष चमेली सागर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, निर्मला साव, जमुना साव, उपस्थित थे।
- ← मस्तूरी जोड़ो यात्रा का प्रथम चरण 55 किमी यात्रा कर जोंधरा से पहुँचा मस्तूरी
- अधिवक्ता संघ बसना द्वारा धरना प्रदर्शन…व्यवहार न्यायालय से बाइक रैली निकालकर तहसील ऑफिस में तहसीलदार नमिता मारकोले को ज्ञापन सौंपा →