प्रदीप दास // बसना। बसना नगर में आज हुई अवैध शराब पर कार्यवाही के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एक दुकान में हुई इस कार्यवाही के बाद और भी इसमें संलिप्त लोग अपनी दूकान बंद कर भाग चुके हैं. अवैध शराब पर हुई यह कार्यवाही नगर में अब चर्चा का विषय बन चूका है. बताया जा रहा है नगर में पहली बार अवैध शराब बेचने वाले की दूकान सील कर दी गई है. एसडीएम द्वारा की गई इस कार्यवाही की काफ़ी प्रशंसा की जा रही है.
वहीं कार्यवाही देखकर अवैध शराब बेचने वालों के होश ही उड़ चुके हैं, नगर में स्थित बस स्टैंड के कई होटलों में खुले आम अवैध शराब बिकते हैं, इसके पूर्व भी बस स्टैंड में कई बार कार्यवाही की जा चुकी है. बावजूद इसके इन कारोबारियों में कार्यवाही का कोई डर नहीं था. लगातार यहाँ अवैध शराब बिकने की शिकायत थी.
बताया जा रहा है कि आज एसडीएम अचानक बसना बस स्टैंड के रंजन होटल पहुंचे जहाँ उन्होंने आरोपी को रंगे हाथ अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा, और इसके बाद जब होटल की तलाशी ली गई तो यहाँ भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई.