- जोन 10 ने निखिल विहार के समीप लगभग ढाई एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर मुरूम रोड काटकर रोक लगायी
रायपुर : नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर एक सप्ताह में दूसरी बार जनषिकायते मिलते ही उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आज जोन 5 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा के नेतृत्व एवं जोन सहायक अभियंता श्री आरएन पटेल, नगर निवेष उपअभियंता श्री सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में निगम जोन 5 के तहत वालफोर्ट सिटी के बाजू में निजी भूमि का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। इस दौरान स्थल पर निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 10 एकड क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किये जाने की जनषिकायत सही मिली ।
स्थल पर जोन 5 कमिष्नर के निर्देष पर जोन नगर निवेष विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटकर हटाया एवं वहां आने जाने का मार्ग पूरी तरह बाधित किया। ताकि अवैध प्लाटिंग के कार्य पर तत्काल कारगर रोक लग सके। इसी के साथ अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग के नाम पर बनायी गयी अवैध नींव को थ्रीडी मषीन की सहायता से तोडने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार आज नगर निगम आयुक्त के आदेषानुसार जनषिकायते मिलते ही जोन 10 के नगर निवेष विभाग द्वारा जोन कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री षिबूलाल पटेल, नगर निवेष उपअभियंता श्री लोचन चौहान की उपस्थिति में जोन 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के निखिल विहार के समीप निजी भूमि का निरीक्षण किया गया। स्थल पर अवैध प्लाटिंग किये जाने के संबंध में जनषिकायत सही मिली । स्थल पर जोन कमिष्नर के निर्देष पर जोन नगर निवेष विभाग की टीम ने थ्रीडी मषीन की सहायता से अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी मुरूम रोड को काटा एवं वहां आवागमन को बाधित किया। साथ ही काटी गई मुरूम रोड की लगभग 4 डम्पर मुरूम स्थल से जप्त करने की कार्यवाही की गई। जोन 5 कमिष्नर श्री शर्मा ने बताया कि जोन 5 नगर निवेष विभाग की ओर से तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर शीघ्र वालफोर्ट सिटी के बाजू की लगभग 10 एकड़ निजी भूमि से संबंधित वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी देने अनुरोध किया गया है। इसी प्रकार जोन 10 के जोन कमिष्नर श्री कोसरिया ने बताया कि जोन 10 नगर निवेष विभाग ने तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर शीघ्र वार्ड 54 के निखिल विहार के समीप लगभग ढाई एकड निजी भूमि से संबंधित वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी देने अनुरोध किया है। जोन 5 एवं जोन 10 नगर निवेष विभाग द्वारा जानकारी मिलते ही निगम अधिनियम के तहत संबंधित दोनो प्रकरणों में संबंधित पुलिस थाने में संबंधित वास्तविक भूमि स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही प्रक्रिया के तहत करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।