- विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने दिया समर्थन
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : धान बिक्री की समस्या से परेशान होकर जिले की जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कचंदा के आक्रोशित किसानों के द्वारा सेवा सहकारी समिति कचंदा में धान खरीदी प्रारंभ ना किए जाने पर जैजैपुर तहसील कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है एवं आज अपने समस्याओं से समाधान प्राप्त करने हेतु तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।। अनिश्चितकालीन धरना का दूसरा दिन जैजैपुर के सेवा सहकारी समिति कचंदा में धान खरीदी शुरू नहीं होने से नाराज किसान तहसील कार्यालय के सामने अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे है, धरने पर बैठें किसान ने बताया कि सरकार द्वारा जब से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुआ है तब सेवा सहकारी समिति कचंदा में धान खरीदी हो रहा था धान की हेरा फेरी कर्मचारियों के द्वारा किया लेकिन उसकी फरपाई किसानों को भरना पड़ रहा है।संबंधित मामले पर हमारे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वर्ष 2017 में धान खरीदी में भारी गड़बड़ी पाई गई थी जिसके कारण धान खरीदी केंद्र को बंद कर दिया था और संचालक मंडल को भंग कर दिया गया वही धान खरीदी गड़बड़ी में जांच हुआ और संचालक मंडल को निर्दोष साबित कर उसे दूसरे जगह संचालन कर रहा है ,और धान खरीदी को बंद कर दिया है ,वही सेवा सहकारी समिति कचंदा आने वाले गांव के किसानों को धान बिक्री करने के लिए 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा किसान अपनी समस्या की शिकायत को लेकर 5 दिसम्बर को जिला कलेक्टर तक अपनी बात रखी लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो सका जिस पर नराज किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने अपनो मांगों को लेकर अनिशिचत कालीन धरने पे बैठें हुए हैं वही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए किसानों की समर्थन देने जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा हुए शामिल विधायक ने कहा कि कचंदा सोसायटी में धान की हेराफेरी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया और धान से भरी ट्रकों का गोलमाल किया गया लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक जाँच नही हुआ और किसान इसकी सजा पा रहे हैं विधायक ने अधिकारी कर्मचारियों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है कचंदा में धान खरीदी शुरू कराने को लेकर किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और राज्यपाल के नाम से तहसीलदार जैजैपुर को ज्ञापन सौंपा गया है।