खरसिया। गणपतलाल पुरषोत्तम कुमार तिरुपति ट्रेडर्स कोरबा के पुरषोत्तम अग्रवाल का 65 की आयु में निधन हो गया ये पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था और वही इलाज के दौरान इन्होंने अंतिम सांस ली ये सपरिवार काफी समय से कोरबा में रह रहे थे भाजपा के पितृपुरुष रहे स्व. लक्खीराम अग्रवाल के भतीजे और अग्रवाल ऑटो के संचालक स्व. रमेश अग्रवाल के छोटे भाई थे पुरषोत्तम अग्रवाल काफी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे इनके निधन से खरसिया एवं कोरबा में शोक की लहर है इनके पुत्र ऋषभ अग्रवाल ने अपील की है कोविड महामारी को देखते हुए घर मे बैठक स्थगित कर दी गई है और इनके सारे कार्य इलाहबाद में सम्पन्न हो रहे है अतः आप सभी से निवेदन है अपने अपने घरों से ही श्रद्धांजलि देवे।
नही रहे पुरषोत्तम अग्रवाल

