प्रांतीय वॉच

Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर मुद्दे पर बहस: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस,कांग्रेस बोली- PM मोदी सदन में बोल नहीं रहे

Share this

आज संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का पांचवां दिन है। बीते चार दिनों से सदन में मणिपुर मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है।

बता दें कि विपक्ष की मांग है कि मणिपुर मुद्दें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद बयान दें, जबकि सरकार का कहना है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल एक नियम के तहत चर्चा के लिए दबाव डाल रहे हैं।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है. राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में हम अच्छी तरह से जानते हैं कि संख्याएं हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह संख्या को लेकर नहीं है, अविश्वास प्रस्ताव के बाद पीएम को संसद में बोलना होगा। इसलिए, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह की टिप्पणी आई सामने

राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए INDIA (विपक्षी गठबंधन) का अपमान किया। हम अपना अपमान बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन भारत का नहीं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने सहमति जताई है। इसे लेकर कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप भी जारी किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *