रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Share this

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में मानसून के बाद से ही बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के सभी हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। बारिश से प्रदेश की सभी बड़ी नदिया और कई नाले उफान पर है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में लोगों से कुछ जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की अपील भी की है।

आपको बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान, बस्तर के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। बस्तर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा व बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के नारायणपुर और बीजापुर जिले में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने धमतरी, बालोद राजनांदगांव, बस्तर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *