प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्षन

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। षहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को गोल बाजार में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्षन किया गया। किसान विरोधी बिल के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित भारत बंद को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान षहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, संध्या देषपांडे, किरण मेश्राम, नलिनी मेश्राम, जितेंद्र भाटिया, रिम्मी भाटिया, प्रमोद टेंभूर्णीकर, रूपचंद खोब्रागढ़े, हरिष भंडारी, राहुल यादव, अजय अग्रवाल, इंदरपाल राजा, गणेष मुदलियार, एडविन हैदर, षिषुपाल भारती, वीरेंद्र पाल, भारत भूशण मेश्राम, गणेष साहू, सन्नी भाटिया, गणपत रजक, ललिता साखरे, रजत देषपांडे, मंगलीन बाई, दुलीचंद बडोले, मनीश साहू, सुजन यादव, अजय सहारे, ममता षिंदे, वर्शा मेश्राम, अष्वनी फुले, लोकेष साखरे, कमल षर्मा व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे। गुमास्ता एक्ट का पालन करानें प्रषासन ने दिखाई सख्ती- षहर में लगातार बढ़तें कोरोना संक्रमण व व्यापारियों की लापरवाही को देखतें हुए गुमास्ता एक्ट का पालन करानें के लिए प्रषासन ने सख्ती दिखाई। नतीजा यह रहा कि मंगलवार को प्रतिश्ठानों के अलावा सब्जी व फल की दुकानें भी बंद रही। केवल मेडिकल स्टोर्स ही खुलें रहे। गुमास्ता एक्ट के तहत डोंगरगढ़ षहर में प्रति मंगलवार को प्रतिश्ठानों को बंद रखा जाना है। लेकिन व्यापारी इसका उल्लंघन करतें हुए मंगलवार को भी दुकान खोल रहे थे। इधर कोरोना के बढ़तें संक्रमण का ग्राफ कम करनें के लिए प्रषासन को गुमास्ता एक्ट का सहारा लेना पड़ा। सोमवार को ही मुनादी कराकर मंगलवार को दुकानें बंद रखनें के आदेष जारी कर दिए गए थे। 8 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान था और गुमास्ता एक्ट का पालन की वजह से बंद सफल रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *