तापस सन्याल/ कुम्हारी : आज नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 में कुम्हारी की बिटिया सत्या यादव ने प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण करके साबुन निर्माण किया , इस हुनहर बिटिया की काबिलियत को देखते हुये माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र माननीय चैतन्या बघेल जी प्रोत्साहित कर भेंट दिया इस दौरान ओसडी माननीय श्री मनीष बंछोर जी, पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर जी,उपाध्यक्ष माननीय श्री के रवि राव जी, पार्षद श्री थनेश पटले जी , श्री ओम नारायण वर्मा जी, प्रमोद चंद्राकर जी,जल प्रभरी जानकी ध्रव जी, पार्षद महोदया श्रीमती नीतू रावते जी, श्रीमती सती यादव जी,श्रीमती रीना साहू जी, श्रीमती कुमारी निषाद जी नामदस कुर्रे जी एवं समस्त एल्डरमैन व कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण कर साबुन बनाने वाली सत्या यादव का किया सम्मान
