देश दुनिया वॉच

स्कूलों कॉलेजों को बंद करने का ऐलान…इस वजह से यहां लिया गया बड़ा फैसला…

Share this

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर है। राजधानी दिल्ली के यमुना नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते सकड़ों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश को देखते हुए ​रायगढ़ जिला में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।(School College Close)

रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। आईएमडी ने आज पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।(School College Close)

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को भा​री दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में भी बारिश हुई है। यहां 88.24 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। आईएमडी ने पालघर और ठाणे जिले को 20 जुलाई तक अलर्ट किया है। वहीं रायगढ़ 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर रहेगा। पालघर के जिला कलेक्टर ने घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की अपील दी है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *